Uttarakhand Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 25 और 26 जून को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर नैनीताल जिले के लिए चेतावनी जारी की गई है कि इन दो दिनों के दौरान जिले के कई हिस्सों में तेज गर्जना, बिजली चमकने, मूसलाधार बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

👉 ये भी जाने: Haldwani Breaking News: फिल्मी स्टाइल में तीन युवकों पर लाठी-डंडों से हमला और फायरिंग, पुलिस अलर्ट पर
प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन, पेड़ गिरने और मोटर मार्गों पर मलबा आने की आशंका है, जिससे यातायात बाधित हो सकता है।
प्रशासन ने जारी किये निर्देश:
- जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संसाधनों को अलर्ट पर रखा गया है।
- लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील मोटर मार्गों पर जेसीबी मशीनों और गैंग कर्मियों की चौबीसों घंटे तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।
- सभी अधिकारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा अपने मोबाइल फोन चालू रखेंगे।
- आपदा नियंत्रण कक्ष को हर घंटे स्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
संपर्क के लिए जारी नंबर:
- तहसील नियंत्रण कक्ष: 05942-231178 / 79 / 81
- मोबाइल नंबर: 8433092458
- टोल फ्री नंबर: 1077
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, पहाड़ी मार्गों पर विशेष सावधानी बरतें तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत ऊपर दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।
👉 ये भी जाने: Bageshwar Road Accident: स्कूटी फिसलने से हादसा, फॉरेस्ट इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही युवती की मौत…

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)