Uttarakhand Today: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, यमुनोत्री हाईवे बाधित, 8-9 मजदूर लापता उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देर रात एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है। बड़कोट तहसील के अंतर्गत यमुनोत्री क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने की घटना हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड के पास बादल फटने से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।

👉 ये भी जाने: Bindukhatta Today: जिम से लौटकर छात्रा ने खाया जहर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
प्रभावित क्षेत्र में नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। सिलाई बैंड और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे कई जगहों पर बाधित हो गया है। कुछ जगहों पर सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है, जिससे यातायात ठप हो गया है।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 8 से 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इधर स्यानाचट्टी क्षेत्र में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। नाले में भारी मलबा आने से यमुना नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की आशंका बढ़ गई है। स्यानाचट्टी के निचले हिस्से में बने होटल और दुकानें खतरे की जद में हैं।
👉 ये भी जाने: Uttarakhand Police Recruitment Exam: उत्तराखंड पुलिस भर्ती में नया मोड़, लिखित परीक्षा की तिथि बदली, UKSSSC
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को अवरुद्ध मार्गों के बारे में सूचित कर दिया गया है तथा मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की टीमें लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से प्रभावित इलाकों में न जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फिलहाल यात्रा स्थगित करने की सलाह दी गई है।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)