Uttarakhand Breaking News: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार किस तरह अपनी जड़ें जमा चुका है, इसका जीता जागता उदाहरण इस तरह सामने आया है! उत्तराखंड जैसे बर्फ से ढके राज्य में जहां हरियाली ही जीवन का आधार है!

👉 ये भी जाने : Lalkuan Today News: लालकुआं में फिर चोरी की वारदात, घर से लाखों के जेवर ले उड़े चोर
हर साल फोटोशूट के लिए हरियाली के नाम पर लाखों पेड़ लगाए जाते हैं! वहीं, वन विभाग जो जंगलों का रक्षक है, खुद सवालों के घेरे में आ गया है।
आपको बता दें कि यहां वन विभाग ने 10 रुपए का पौधा 100 रुपए में खरीदा है, यानी 90 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार! यह बड़ा अंतर तब सामने आया जब प्रमुख वन संरक्षक (योजना) संजीव चतुर्वेदी ने प्रमुख वन संरक्षक को पत्र भेजा।
👉 ये भी जाने : Nainital Today : दौड़ते समय 20 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
इस पत्र के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है और जांच की तैयारी शुरू हो गई है! अब देखना यह है कि कितने पेड़ों को दस रुपये की जगह सौ रुपये में खरीदा गया दिखाया गया है। एक तरफ विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही है तो दूसरी तरफ वन विभाग में अनोखा तरीका अपनाकर भारी घोटाले का मामला सामने आया है।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)