Raksha Bandhan special: Big gift for sisters on Rakshabandhan, free travel in roadways buses on 9th August in Uttarakhand
Raksha Bandhan special: उत्तराखंड परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा की घोषणा के अनुसार, 9 अगस्त 2025 से रोडवेज की साधारण बस सेवाओं में महिलाओं को 100% मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस दौरान यदि बस उत्तर प्रदेश से गुजर रही हो तो भी महिलाएं मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉 Uttarkashi Disaster: 274 लोगों को बचाकर हर्षिल लाया गया, युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी
इस संबंध में जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सम्पूर्ण यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी। परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ई-टिकट मशीन या लॉग बुक में “कहाँ से कहाँ तक” का विवरण लिखते समय राशि के स्थान पर “शून्य” लिखें। यह जानकारी मंडल प्रबंधक परिचालन कार्यालय को भेजना अनिवार्य है।
मुख्य आकर्षण बिंदु:
- कब: 9 अगस्त, 2025 (पूरी तरह निःशुल्क)
- कौन: उत्तराखंड राज्य की महिलाएं (आवश्यकतानुसार उत्तर प्रदेश मार्ग से गुजरने वाली बसों में भी लागू)
- लाभ: यात्रा पर 100% छूट, सरकारी स्तर से व्यय की प्रतिपूर्ति
- कार्यवाही निर्देश: ई-टिकट/लॉग-बुक पर ‘शून्य’ अंकित करें, संबंधित कार्यालय को सूचना भेजें।
यह भी पढ़ें 👉
Haldwani Today गौलापार में 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या से सनसनी, बोरे में बंद मिला शव










