Lalkuan Today: नगर पंचायत चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी आज सुबह नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नगर के प्रतिष्ठित वार्ड क्रमांक 2 गांधीनगर में एक गली के कोने पर स्थित एक मकान के सामने कुछ असामान्य गतिविधि देखी। उन्होंने देखा कि एक महिला बैठी हुई थी और उसके चारों ओर बहुत सारे लोग भीड़ बनाकर खड़े थे।

पास जाकर देखा तो पता चला कि महिला कच्ची शराब बेच रही थी। यह देख नगर पंचायत अध्यक्ष लोटनी भड़क गए। उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को मौके पर बुला लिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला और उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने पुलिस कर्मियों से आसपास के मोहल्ले के लोगों से बात कराई। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उक्त स्थान पर प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है।
इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने दृढ़तापूर्वक कहा कि वे किसी भी हालत में उक्त स्थान पर अवैध शराब की बिक्री नहीं होने देंगे तथा युवा पीढ़ी को नशे के जाल में नहीं फंसने दिया जाएगा।
इधर, लालकुआं थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अवैध शराब बेचने वाले सभी असामाजिक तत्व सलाखों के पीछे होंगे।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)