लालकुआं कोतवाली पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रविवार सुबह पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 191 पाउच अवैध शराब बरामद की।
कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि अपराध नियंत्रण और अवैध शराब तस्करी रोकने के उद्देश्य से पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, कुबेर राणा और मनीष कुमार ने बोरिंग पट्टा वीआईपी स्थित परविंदर के ठिकानों पर छापा मारा।
ये भी जाने: iPhone 17 Pro विवाद: Orange कलर यूजर्स के लिए सिरदर्द बान रहा…
पुलिस ने नीलाक्ष मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राहुल मिश्रा निवासी कलान, जिला शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवासी वीआईपी गेट बोरिंग पट्टा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 191 पाउच अवैध शराब बरामद की।
कोतवाल राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी जाने:










