
Pahalgam Terrorist Attack Kashmir देश में एक बार फिर आतंकियों का साया मंडरा गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में अभी तक 26 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 27 से अधिक लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में कई नवविवाहित जोड़े शामिल हैं। बीते मंगलवार को करीब दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर बैसारन घाटी इलाके में घटित हुई है। उस दौरान पर्यटक एक साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा और हिंदू नाम सुनते ही गोली से उड़ा दिया। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं।
ये भी जाने Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye, Internet Data Sell and Earn

Indian Navy officer Lieutenant Vinay Narwal इस हमले में हरियाणा के करनाल के सेक्टर 7 के रहने वाले व भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहादत को प्राप्त हो गए। दरअसल शहीद विनय नरवाल महज 26 साल के थे जो बीते 19 अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी नरवाल के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे। वहीं 21 अप्रैल को विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुँचे और सोमवार को पहलगाम पहुंचे थे। विनय नरवाल इन दिनों कोच्चि में तैनात थे जो 3 साल पहले ही नेवी में भर्ती हुए थे।

इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। इस हमले की अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने भी निंदा की है। सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। देश के गृहमंत्री अमित शाह जहां खुद पहलगाम की ओर रवाना हो गए हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपना सउदी अरब दौरा बीच में छोड़कर ही दिल्ली वापसी कर ली है। इस हमले की दहशत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे भारतीय सेना के जवानों को डरे सहमे लोगों को यह बताना पड़ा कि वो भारतीय सेना से है, उनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस हमले के बाद आज बुधवार को जहां जम्मू-कश्मीर बंद का ऐलान किया गया है वहीं देश के बड़े शहरों के साथ साथ उत्तराखंड में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। देहरादून हरिद्वार नैनीताल सहित अन्य शहरों में पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थानों या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करने को कहा है। हालात को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। इस घटना की उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने का आश्वासन दिया है। हमले पर दुःख जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि हमले को अंजाम देने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)
1 thought on “Breaking News कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला: कई लोगों की मौत, इलाके में दहशत”