---Advertisement---

June 2025 Bank Holidays Alert: 15 दिनों में 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें अपने जरूरी काम!

By
On:

June 2025 Bank Holidays Alert: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक 16 जून से 30 जून के बीच कुल 6 दिन ऐसे हैं जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।

June 2025 Bank Holidays Alert

हालांकि राहत की बात यह है कि इस हफ्ते यानी सोमवार 16 जून से 21 जून तक देशभर में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, ऐसे में आप अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।

अब आइए जानते हैं जून के बचे दिनों में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट, वो भी वजह के साथ…

जून 2025 (16 जून से 30 जून) के लिए बैंक अवकाशों की सूची

दिनांकदिनकारणस्थान
21 जून 2025शनिवारवट पूर्णिमामुंबई, बेलापुर (केवल क्षेत्रीय)
22 जून 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाश
27 जून 2025शुक्रवाररथ यात्राओडिशा और मणिपुर
28 जून 2025शनिवारचौथा शनिवार
29 जून 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाश
30 जून 2025सोमवाररेमना नी पर्वमिजोरम (आइज़ोल)

इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी…लेकिन सभी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएँ पहले की तरह चालू रहेंगी। यानी आप आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते हैं या खाते से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
खुशी मेडिकल स्टोर

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)

Baat bazaar24

today news for you

For Feedback - baatbazaar24.com

Leave a Comment