Kanwadis created a ruckus near Shiv Vishramgrih, vandalized a spectacles shop, two arrested
Haridwar: सावन के पवित्र महीने में शुरू हो रहे कांवड़ मेले के साथ ही हरिद्वार में तनावपूर्ण घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। ताजा मामला शिव विश्रामगृह के पास का है, जहां देर रात कुछ कांवड़ियों ने मामूली कहासुनी के बाद हंगामा किया और एक चश्मे की दुकान में तोड़फोड़ की।

👉 ये भी जाने: KRC Ranikhet: कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में रिलेशन और स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 शुरू – जानें पूरी जानकारी
घटना रविवार रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक चश्मा खरीदने एक दुकान पर गए थे, जहाँ दुकानदार से उनका मामूली विवाद हो गया। पहले तो वे वहाँ से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर लौट आए – इस बार लाठी-डंडों से लैस। उन्होंने शिव विश्रामगृह के बाहर स्थित चश्मे की दुकान पर हमला किया और पूरी दुकान को नष्ट कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कांवड़ियों ने गुस्से में दुकान के बाहर रखा सामान तोड़ दिया और दुकान का शीशा भी तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। दुकानदारों में भय है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस की अपील
हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)