The body of one of the two children who went missing while playing in Haldwani was found; the search for the other continues
Haldwani Today: हल्द्वानी के किशनपुर सकुलिया ग्राम पंचायत के बकुलिया गांव से मंगलवार शाम लापता हुए दो बच्चों में से एक का शव बुधवार सुबह गौला नदी से बरामद हुआ। हालांकि, दूसरे बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

👉 ये भी जाने: lalkuan Today चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, फैमिली रेस्टोरेंट से शराब तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम मोटाहल्दू में गौला गेट के पास खेलते समय दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों मै हड़कंप मच गया और उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू कर दी।
बुधवार सुबह से चल रहे तलाशी अभियान के दौरान गौला नदी में एक बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। दूसरे बच्चे की तलाश अभी जारी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के काफी समय बाद भी पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे राहत एवं बचाव कार्य में देरी हुई। प्रशासन के पहुंचने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण प्रशासन से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं ताकि दूसरे बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।
👉 ये भी जाने: सैन्य सम्मान के साथ हुआ राइफलमैन लोकेन्द्र प्रताप का अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)