Haldwani News: Robbery in Bhulpura, stolen nets recovered
Haldwani News: हल्द्वानी शहर में नालियों के ऊपर लगे लोहे के जालों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए आज हल्द्वानी प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित चोरगलिया रोड पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया।

👉 ये भी जाने: Amit Shah in Rudrapur उत्तराखंड निवेश महोत्सव 2025 में बड़े ऐलान, कांग्रेस पर सीधा हमला
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान कबाड़ और कबाड़ की दुकानों पर छापेमारी की गई, जहाँ चोरी के संदेह पर जाँच की गई।
कबाड़ की दुकानों से नगर निगम की चोरी हुई जालियां बरामद
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नगर निगम द्वारा सार्वजनिक नालियों के ऊपर लगाए गए लोहे के जाल चोरी हो रहे हैं।
"हमें शक था कि ये जाल कबाड़ी की दुकानों में बेचे जा रहे हैं। इसीलिए हमने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर यह विशेष अभियान चलाया।" - ऋचा सिंह, नगर आयुक्त
जांच के दौरान कुछ दुकानों से नगर निगम की जालियां बरामद हुईं, जिन्हें चिन्हित कर जब्त कर लिया गया। पुलिस अब संबंधित दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
चोरी का सामान खरीदना और बेचना अब पड़ेगा महंगा
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चोरी का सामान खरीदने या बेचने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान आने वाले दिनों में पूरे शहर में जारी रहेगा।
नगर निगम ने हल्द्वानी के नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं चोरी या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या नगर निगम को सूचित करें।
👉 ये भी जाने: Haldwani Accident गौलापार-तीनपानी में फिर मचा कोहराम, ‘मौत का मोड़’, तेज रफ्तार ट्रक-कार की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)