Haldwani: हल्द्वानी की एक युवती सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के जाल में फंस गई। खुद को स्पाइस जेट का पायलट बताने वाले एक युवक ने शादी का झांसा देकर न सिर्फ उसका यौन शोषण किया, बल्कि 20 लाख रुपये भी ठग लिए। पुलिस से मदद न मिलने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : Haldwani Road Accident स्कॉर्पियो-ऑल्टो की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
फेसबुक की दोस्ती बनी जाल
मुखानी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2024 में फेसबुक पर उसकी मुलाकात सिद्धार्थ ग्रोवर नाम के युवक से हुई। सिद्धार्थ ने खुद को स्पाइस जेट का पायलट बताया और धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ती गईं। उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे लड़की और उसके परिवार ने स्वीकार कर लिया। यहाँ तक कि 2 दिसंबर 2024 की शादी की तारीख भी तय हो गई।
आरोपी के पिता दलीप, माँ श्वेता और बहन तनिषा ने पीड़िता के परिवार से फ़ोन पर बात की और शादी के लिए राज़ी हो गए। इस तरह पूरा परिवार उनका विश्वास जीतने की साज़िश में शामिल हो गया।
लोन के नाम पर लाखों उड़ाए
युवती का विश्वास जीतने के बाद सिद्धार्थ ने हल्द्वानी में उसका बैंक खाता खुलवाकर उसका एटीएम अपने पास रख लिया और प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर 18 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेकर पूरी रकम निकाल ली।
यह भी पढ़ें : IB Recruitment 2025: 394 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 80 हजार से ज्यादा
जैसे-जैसे शादी की तारीख नज़दीक आती गई, सिद्धार्थ और उसके परिवार ने अचानक संपर्क से दूर हो गया। पीड़िता ने जब छानबीन की, तो पता चला कि सिद्धार्थ पहले से ही शादीशुदा था और पूरा परिवार धोखाधड़ी में शामिल था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और विरोध करने पर उसे धमकी दी।
अदालत के आदेश पर मामला दर्ज
पुलिस और एसएसपी कार्यालय में शिकायत के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवती ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर मुखानी पुलिस ने सिद्धार्थ ग्रोवर, उनके पिता दलीप, मां श्वेता, बहन तनीषा और भाई मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी, यौन शोषण और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें :










