Breaking News Today: ऋषिकेश शहर के आईडीपीएल हॉकी मैदान के पास उस समय हड़कंप मच गया जब टहलने निकले कुछ लोगों ने एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी। जैसे ही वे आवाज की दिशा में पहुंचे तो देखा कि एक नवजात शिशु कीचड़ में पड़ा हुआ है और बेसुध हालत में रो रहा है। सबसे हैरानी की बात तो यह थी कि मासूम बच्चे के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और उसकी गर्भनाल भी नहीं कटी थी।

👉 ये भी जाने Halduchaur Today नहाने गए दो किशोरों की नदी में डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
सूचना मिलते ही थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल अजीत और अनिल पयाल को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने नवजात को तुरंत कपड़े में लपेटा और इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ले गए।
मिट्टी में पड़े होने के कारण बच्चे के शरीर पर चींटियाँ रेंगने लगी थीं, जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई थी। पुलिस की समय पर कार्रवाई से नवजात की जान बच गई।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उस महिला की तलाश जारी है जिसने इस मासूम बच्ची को इतनी बेरहमी से फेंका। पुलिस आस-पास के अस्पतालों और कॉलोनियों में पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जा सके।
👉 ये भी जाने Haldwani Today खेलते समय लापता हुए दो बच्चों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)