Bindukhatta News: बेसहारा व घायल गायों व अन्य मूक पशुओं की सेवा के उद्देश्य से गौरी केयर सोसायटी ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए बिन्दुखत्ता-घोड़ानाला क्षेत्र में गौ आश्रय स्थल की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ाया है इस सेवा प्रकल्प का भूमि पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया, जिसमें विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मानवता अभियान के पीछे समाज सेवा के लिए समर्पित अनेक युवाओं और नागरिकों की सामूहिक सोच, कड़ी मेहनत और संवेदना का अद्भुत संगम है। यह योजना लाभ के उद्देश्य को लेकर साकार हो रही है। खास बात ये है कि समाज के एक जागरूक परिवार ने निस्वार्थ भाव से इस सेवा कार्य के लिए भूमि दान की, जो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भूमि दानदाता नरेंद्र जोशी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,
"आज का युवा वर्ग जहां नशे जैसी सामाजिक बुराइयों में फंसा हुआ है, वहीं मोहित और दीपक जैसे युवा समाज को नई दिशा दे रहे हैं। यह गौ सेवा केंद्र न केवल बिन्दुखत्ता बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।"
ये भी जाने Pawns.app Se Paise Kaise Kamaye? (2025 Guide)
विधायक Dr. Mohan Singh Bisht ने आश्वासन दिया कि वे इस जन कल्याणकारी कार्य के लिए विधायक निधि एवं अन्य स्रोतों से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरेश चंद्र पांडे, सोनू पांडे, केशव दत्त पांडे, मोहनचंद पांडे, देवेंद्र गोस्वामी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मंच संचालन का दायित्व सेवानिवृत्त शिक्षक श्री जीत सिंह ठाकुर ने कुशलतापूर्वक संभाला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए ख़बर शेयर और Follow करें 👉

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)