Bindukhatta Breaking News: मानसून सत्र से पहले प्रशासन ने बाढ़ रोकने के लिए कमर कस ली है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ लालकुआं व बिन्दुखत्ता क्षेत्र के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आगामी बरसात में नुकसान को रोकने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की।

इस दौरान गौला नदी में नौ स्थानों पर चैनलाइजेशन और बलिया कॉलोनी में 500 मीटर लंबा नाला बनाने का निर्णय लिया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने वन विकास निगम डिपो नंबर तीन, खड्डी मोहल्ला, वीआईपी गेट, बल्लिया कॉलोनी, घोड़ा नाला, इंदिरानगर गब्दा, रावतनगर समेत गौला नदी से सटे कई इलाकों का दौरा किया। उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को बरसात से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।डिपो नंबर तीन में जल निकासी को लेकर वन निगम व अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बलिया कॉलोनी में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए 500 मीटर क्षेत्र में नाले का निर्माण कराया जाएगा। वहीं गौला नदी में पानी के तेज बहाव से होने वाले कटाव को रोकने के लिए नौ स्थानों पर चैनलाइजेशन किया जाएगा, जिसके लिए वन विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश सिंह रावत, सहायक अभियंता अमित बंसल, जमरानी बांध परियोजना के सहायक अभियंता हिमांशु जोशी, गौला रेंज के डिप्टी रेंजर डिकर राम, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, लक्ष्मी नारायण यादव, वीरेंद्र चंद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए ख़बर शेयर और Follow करें 👉

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)