Bareilly Road Accident: बरेली रोड के तीनपानी इलाके में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। बहेड़ी में शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब आधे घंटे तक सड़क पर दर्द से तड़पते रहे।

👉 ये भी जाने : Lalkuan Today News: लालकुआं में फिर चोरी की वारदात, घर से लाखों के जेवर ले उड़े चोर
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 1:45 बजे पप्पू श्रीवास्तव (करीब 22 वर्ष) और शुभम (25 वर्ष) बाइक से तीनपानी बरेली रोड से आ रहे थे। जैसे ही वे गुरुद्वारे के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर का टायर एक युवक की एड़ी के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया।
हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ट्रांसपोर्टरों ने युवकों के परिजनों को मोबाइल फोन से सूचना दी और 108 एंबुलेंस को भी फोन किया। घायल युवक करीब आधे घंटे तक दर्द से कराहते हुए सड़क पर पड़े रहे।
👉 ये भी जाने : Uttarakhand Breaking News: उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा घोटाला ₹10 का पौधा ₹100 में खरीदा गया…
इसी बीच, कोतवाली पुलिस के जवान तरुण मेहता और आनंद पुरी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती और सभासद धन सिंह बिष्ट ने सवा एक बजे पहुँची 108 एंबुलेंस में दोनों घायलों को चढ़ाया और उन्हें इलाज के लिए डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रवाना किया।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)