
Haldwani News Today: रेलवे स्टेशन के ठोकर लाइन इलाके में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, गले पर गहरे जख्म के निशान दिखे। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा एसएचओ नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही है.

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)