
Haldwani : बनभूलपुरा इलाके में कोल्ड ड्रिंक के नाम पर चल रहे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारते हुए उसे मौके पर ही सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में की गई।
ये भी जाने Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye, Internet Data Sell and Earn
फैक्ट्री मलिक के बगीचे के पास अवैध रूप से संचालित हो रही थी, जहां बिना किसी लाइसेंस और फूड सेफ्टी स्वीकृति के कोल्ड ड्रिंक बनाई जा रहा थी । निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में गंदगी और खराब गुणवत्ता का भी खुलासा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जो पेय पदार्थ तैयार किया जा रहा था, वह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
प्रशासन ने इसे फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत गंभीर उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से फैक्ट्री को सीज कर दिया और संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध तरीके से खाद्य उत्पाद बनाने वालों में हड़कंप मच गयी है । प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मिलावटखोरों और नियम तोड़ने वालों को अब छोड़ा नहीं जाएगा।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)
1 thought on “Haldwani Breaking News: कोल्ड ड्रिंक के नाम पर चल रहा था अवैध कारोबार, प्रशासन ने मारी रेड और कर दी शील”