---Advertisement---

Nainital Today News: 2010 के बाद शादी की है तो सावधान! पंजीकरण के लिए जरूरी अपडेट जरी…..

By
On:

Nainital news जिलाधिकारी vandana singh chauhan के निर्देश पर जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जिले भर में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

ये भी जाने Breaking News कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला: कई लोगों की मौत, इलाके में दहशत

यह शिविर उन सभी नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी हैं, जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के बाद हुआ है। उन्हें UCC लागू होने की तिथि 27 जनवरी 2025 से आगामी 6 माह की अवधि के भीतर अनिवार्य रूप से विवाह पंजीकरण कराना होगा। इसी उद्देश्य से जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में यह शिविर अभियान संचालित किया जा रहा है।

Nainital Today News:

इन शिविरों का आयोजन जिला कार्यालय नैनीताल, नगर निगम हल्द्वानी, उपजिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, धारी, श्री कैंची धाम, कालाढूंगी, विकास भवन भीमताल सहित सभी खंड विकास कार्यालयों में किया जाएगा। यहां शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक तथा जन सेवा केंद्र संचालकों की सहायता से सरल रूप से विवाह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी जाने Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye, Internet Data Sell and Earn

जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी शिविर स्थल पर तय तिथियों में उपस्थित होकर इस विशेष सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। किसी भी तकनीकी या पंजीकरण संबंधी समस्या के समाधान के लिए संदीप शर्मा, स्टेट हेड, CSC-SPV (मोबाइल: 9816169336) से संपर्क करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
खुशी मेडिकल स्टोर

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)

Baat bazaar24

today news for you

For Feedback - baatbazaar24.com

Leave a Comment