Uttarakhand Rojgar Mela 2025 News: जिला नैनीताल के सभी विकास खंडो मे होने जा रहा सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती हेतु शिविरों का आयेजन

नैनीताल : अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए एक सुनहरा मोका आ गया है। नैनीताल जिले के सभी ब्लॉकों में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है,

Uttarakhand Rojgar Mela 2025 News : मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एस आई एस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तर पर दिनांक 21 अप्रैल 2025 से सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।

यह भी जाने Manoj Dey New Car: Mercedes glc 300 देखिये कितने की है ये कार! मनोज देय के पिता करते थे साइकिल पंचर बनाने का काम

एसआईएस के भर्ती अधिकारी श्री अशप्रीत सिंह ने बताया भारतीय संविधान के पसारा एक्ट 2005 के अनुसार एस आई एस इंडिया लिमिटेड देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो भारत के अतिरिक्त विदेशों में भी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों पर सुरक्षा प्रदान करती है। इसी कंपनी में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शिविर के आयोजन का कार्यक्रम जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोजित भर्ती शिविर में हिस्सा ले सकते हैं। उक्त शिविर का आयोजन दिनांक 21-22 अप्रैल, 2025 को ब्लॉक रामनगर में, दिनांक 23-24 अप्रैल को कोटाबाग में,
25-26 अप्रैल को हल्द्वानी ब्लॉक में, दिनांक 28-29 अप्रैल को भीमताल ब्लॉक में, दिनांक 30 अप्रैल व 01 मई को वैतालघाट में, 02 व 03 मई को रामगढ़ ब्लॉक में , दिनांक 05-06 मई को धारी ब्लॉक में, और दिनांक 07-08 मई, 2025 को ओखलकाण्डा ब्लॉक में शिविरों का आयोजित किए जाएंगे।

अनिवार्य योग्यता —

  • सुरक्षा सैनिक– न्यूनतम 10वीं पास/फेल, लंबाई – 168 सेमी, आयु- 19 से 40 वर्ष।
  • सुपरवाइजर – न्यूनतम 12वीं पास, लंबाई – 170 सेमी, आयु- 21 से 40 वर्ष।

2 thoughts on “Uttarakhand Rojgar Mela 2025 News: जिला नैनीताल के सभी विकास खंडो मे होने जा रहा सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती हेतु शिविरों का आयेजन”

Leave a Comment