Rape case filed against famous folk singer’s husband and event manager
Haldwani: उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका के पति और इवेंट मैनेजर रितेश जोशी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है।

जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र की 40 वर्षीय महिला ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि उसकी रितेश जोशी से बातचीत होती थी। आरोप है कि आरोपी ने कुछ समय पहले युवती को शादी का झांसा देकर आवास विकास स्थित अपने किराए के कमरे पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया और युवती से मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें 👉 Lalkuan: बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव घोषित करने की प्रक्रिया तेज
महिला का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :










