UKSSSC Exam Calendar 2025: Dates of 10 big recruitments announced, exam schedule released from August to November
UKSSSC Exam Calendar 2025: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025 की भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में आयोग ने 10 बड़ी भर्तियों की संभावित लिखित परीक्षा तिथियों की घोषणा की है।
👉ये भी जाने : 25 Apps Ban List अश्लीलता पर सख्ती 25 OTT ऐप्स भारत में Ban, Ullu और ALTBalaji लिस्ट में शामिल
ये भर्ती परीक्षाएं 3 अगस्त 2025 से शुरू होकर नवंबर 2025 तक चलेंगी। युवाओं को बेहतर तैयारी का मौका देने के लिए UKSSSC की यह पहल काफी अहम मानी जा रही है।
UKSSSC भर्ती परीक्षा 2025: महीनों के हिसाब से पूरा कार्यक्रम

👉ये भी जाने : Power cut in Haldwani शुक्रवार को 7 घंटे बिजली कटौती, 50 हजार लोग होंगे प्रभावित

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)