Haldwani railway alert: The railway gate will remain closed for two nights, do not pass through this route on the night of 21-22 July
Haldwani railway alert: लालकुआं-हल्द्वानी रेलवे मार्ग पर स्थित मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग 21 और 22 जुलाई की रात को बंद रहेगी। रेलवे प्रबंधन को रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य करना है, जिसके चलते यह क्रॉसिंग दोनों दिन रात 2 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी।

👉 ये भी जाने: Haldwani News बनभूलपुरा में छापेमारी, चोरी के जाल बरामद
रेलवे विभाग के अनुसार, इस दौरान मोटाहल्दू क्रॉसिंग से किसी भी प्रकार के वाहन या आम जनता का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों और स्थानीय निवासियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में बेरीपड़ाव रेलवे फाटक का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
लालकुआं के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ने हल्द्वानी के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक आधिकारिक पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मरम्मत कार्य के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक आवाजाही से बचें, ताकि ट्रैक मरम्मत कार्य समय पर पूरा हो सके और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
👉 ये भी जाने: Amit Shah in Rudrapur उत्तराखंड निवेश महोत्सव 2025 में बड़े ऐलान, कांग्रेस पर सीधा हमला

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)