Haldwani Breaking News: प्रदेश में बिजली व्यवस्था को आधुनिक बनाने के प्रयास में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर इन दिनों जनता के लिए परेशानी बन रहे हैं। हल्द्वानी के डहरिया क्षेत्र में दो उपभोक्ताओं को अचानक लाखों रुपये के बिजली बिल थमा दिए गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

👉 ये भी जाने : Uttarakhand Today News: मानसून का कहर, उत्तरकाशी में कच्चा मकान गिरा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
सीएमटी कॉलोनी निवासी भवानी राम को आमतौर पर हर महीने 1,000 से 2,000 रुपये का बिजली बिल मिलता था, लेकिन इस बार उन्हें 2.62 लाख रुपये का बिल थमा दिया गया। इससे भी चौंकाने वाला मामला सामने तब आया जब उनके सामने रहने वाले एक अन्य उपभोक्ता को ₹23.12 लाख का बिल भेजा गया। अचानक आए इन भारी-भरकम बिलों ने उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है और मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का कहना है कि यह बिल पुराने मीटर की रीडिंग के आधार पर जनरेट हुआ है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी द्वारा एमआरआई कराने के दौरान तकनीकी दिक्कत आई..जिससे गड़बड़ी हुई।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2.62 लाख रुपए का मामला निपट चुका है, लेकिन 23 लाख रुपए का मामला अभी भी जांच के दायरे में है। विभाग का यह भी कहना है कि उपभोक्ता को मिले मैसेज में किसी तरह की छेड़छाड़ हो सकती है। अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
👉 ये भी जाने : Uttarakhand Breaking News: उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा घोटाला ₹10 का पौधा ₹100 में खरीदा गया…
भवानी राम और अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि ये स्मार्ट मीटर आखिर कैसे “स्मार्ट” हैं। पहले जहां हजार या डेढ़ हजार रुपये का बिल आता था, वहीं अब लाखों का बिल देखकर लोग मानसिक रूप से तनाव में हैं। लोगों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो आम आदमी इस व्यवस्था पर कैसे भरोसा कर सकेगा?
ऊर्जा निगम ने अपने बयान में कहा है कि स्मार्ट मीटर प्रणाली में कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिन्हें जल्द ही ठीक किया जा रहा है। विभाग उपभोक्ताओं के बिलों का संशोधन कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी पर अनावश्यक वित्तीय बोझ न पड़े।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)