Nainital Today : सुबह की सैर के दौरान दौड़ने का अभ्यास कर रहे 20 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। साथी युवक उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक भूपेंद्र हल्द्वानी के पाल कॉलेज से एम.सी.ए का कोर्स कर रहा था।

जानकारी के अनुसार नैनीताल वन विभाग में कार्यरत नंदन सिंह देवली का 20 वर्षीय बेटा भूपेंद्र देवली बुधवार सुबह अपने दोस्त के साथ भवाली रोड पर रोजाना की तरह मैराथन (लंबी दौड़) का अभ्यास करने निकला था। सुबह साढ़े पांच बजे दोनों दौड़ रहे थे और अपनी गति बढ़ा रहे थे, तभी कैलाखान के पास अचानक भूपेंद्र जमीन पर गिर पड़ा।
इस दौरान चेहरे के बल गिरने से भूपेंद्र की ठुड्डी पर चोट लग गई और खून बहने लगा। भूपेंद्र के बेहोश होने पर उसके दोस्त विवेक ने मदद मांगी और उसे रोडवेज बस से तल्लीताल और फिर छोटी गाड़ी से मल्लीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्र भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार माना जा रहा है कि लंबी दूरी तक दौड़ रहे भूपेंद्र को गंभीर दौरा पड़ा होगा, जिसे वह सहन नहीं कर सका और तुरंत उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
इधर, सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी अस्पताल में जुट गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मृतक के पिता नंदन को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे। युवक की मौत से उसका परिवार गमगीन है।
सूचना पाकर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू की।भूपेंद्र का एक भाई और एक बहन है।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)