Kainchi Dham Foundation Day: बाबा नीम करौली महाराज के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में हर साल 15 June को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर इस बार जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी इस पावन अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुचारू यातायात और बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए नई व्यवस्थाएं लागू की हैं।

हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेयी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को हल्द्वानी और काठगोदाम रोडवेज बस स्टेशनों से विशेष शटल वाहनों के जरिए कैंची धाम पहुंचाया जाएगा। प्रशासन ने 100 वाहनों की व्यवस्था की है, जिनके जरिए श्रद्धालु शटल सेवा का लाभ उठाएंगे साथ ही रेल प्रशासन से भी बातचीत की गई है, ताकि रेलवे के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी काठगोदाम से शटल सेवा चलाई जा सके।
15 June को कैंची धाम में किसी भी दोपहिया वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
हर साल इस स्थापना दिवस पर बाबा के भक्त बड़ी संख्या में आते हैं, जिसके कारण हल्द्वानी से कैंची धाम तक के मार्ग अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हो जाते हैं। इस बार प्रशासन पुलिस बल, यातायात कर्मियों और स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी निगरानी और हेल्प डेस्क जैसी व्यवस्था भी कर रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेयी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना तथा बाबा के दर्शन को सभी के लिए सरल एवं सुलभ बनाना है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)