Haldwan Today News: कुर्मांचल बैंक टीपी नगर शाखा के मैनेजर हिमांशु पंत की नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास नलेना घाट में डूबने से मौत हो गई। वह गर्मी से राहत पाने के लिए अपने दोस्तों के साथ घाट पर नहा रहे थे। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।

ये भी जाने बिन्दुखत्ता और लालकुआं में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, एक क्लीनिक सील………..
घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु पंत अपने दोस्तों शिवम बिष्ट (मुखानी), राम सिंह रावत (लामाचौड़) और रोहित चंद्रा (बेलुआखान) के साथ नलेना क्षेत्र में घूमने गए थे। गर्मी से राहत पाने के लिए सभी नाले में नहा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
ये भी जाने हल्द्वानी में कालू सिद्ध मंदिर का नया रूप, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सीएम धामी……..
परिजनों ने बताया कि हिमांशु की शादी इसी साल 2 अक्टूबर को तय थी। वह अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी मनाने महेश खान जा रहा था, लेकिन गेस्ट हाउस बुक न होने पर वह पंगोट की ओर चला गया। वहां भी होटल न मिलने पर सभी लौटने लगे। इसी बीच किसी ने उन्हें नलेना गधेरे की जानकारी दी, और सभी वहीं पहुंच गए। गधेरे में नहाते वक्त हुआ यह हादसा अब दोनों परिवारों के लिए गहरा मातम बन गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी श्याम बोरा के मुताबिक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

📞 9012544820, 9259531752
📍 कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं (नैनीताल)